Retikal Hindi Sahitya Questions Mock Test 4

यहाँ हमने सभी परीक्षाओं (DSSSB, TGT, PGT, CTET, STET   KVS, NVS LT GRADE, UGC NET JRF, UP Assistant Professor, RPSC, UPSC, UPPSC, MPPSC, PCS, RPSC 1st & 2nd Grade Teacher, College Lecture) के लिए Retikal Hindi Sahitya Questions Mock Test 4 में महत्वपूर्ण और विगत परीक्षाओं में आये हुए प्रश्नो को सम्मिलित किया है, ये टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है, आप यहाँ नियमित टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है

Q1 भक्ति और रीतिकाल के सन्धि कवि हैं?


Q2 केशवदास के बारे में किसने कहा है कि भक्ति कालीन कवियों में सम्भवतः यह पहले कवि है जिन्होंने ब्रजभाषा में मुक्तको के साथ-साथ प्रबंध काव्य रचना की?

Q3 छत्र प्रकाश किस प्रकार का काव्य है?

Q4 निम्न में से कोनसा अलंकार ग्रन्थ नही है?

Q5 गिरधर कविराय की रचनाएं किस छंद में है?

Q6 कवित्त रत्नाकर का प्रमुख प्रतिपाद्य क्या है

Q7 'कविराज शिरोमणि' की पदवी इनमे से किसे प्राप्त थी?

Q8 निम्न में से असंगत है?

Q9  रीतिकालीन कवियों का छंद निरूपण किससे प्रभावित हैं ?

Q10 निम्न में से असंगत है?

Q11 'वारवधू विनोद' नामक रितिग्रन्थ का वर्ण विषय क्या है?

Q12 निम्न में से असंगत का चयन करें?


Q13 रीतिकाल के उस कवि का नाम बताइए जो निंबार्क संप्रदाय में दीक्षित था और जिसने रीति निरूपक ग्रंथ लिखे ?


Q14 निम्न में से असंगत का चयन करें?

Q15 ब्रजभाषा गद्य के माध्यम से विषय को समझाने का प्रयास इनमें से किस रीति ग्रंथ में किया गया है?


Q16 भूषण का निम्न में से कौन सा ग्रन्थ रीति ग्रन्थ है?

Q17. "तुलसी गंग दुओ भए सुकविन को सरदार" पंक्ति किसकी है?

Q18. रीतिकाल के किस कवि ने श्रंगार, वीर और भक्ति रस की रचनाएं लिखी हैं ?


Q19. रीतिमुक्त धारा में इनमें से किसे प्रमुखता मिली है?

Q20. रीतिकाल में रचित अधिकांश काव्य इनमें से किस प्रकार का है?

Q21. बिहारी सतसई पर किसका प्रभाव नही है?


Q22. रीतिकाल की परंपरा में अंतिम श्रंगारी कवि शुक्ल जी किसे मानते है?


Q23. "चन्द्र बदनि मृग लोचनी बाबा कही कही जाय" यह पंक्ति किस कवि की है?

Q24. निम्नलिखित में से कवियों के आश्रयदाताओं का कोनसा विकल्प गलत है

Q25. देव ने किस नए संचारी भाव कि उद् भावना की है?


इसके अलावा नीचे दिए गए टेस्ट भी जरूर दे

 

Daily Free Tests के लिए 9015746713 नंबर पर मैसेज करके हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Test/Quiz कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website