कम्प्युटर विज्ञान संबंधित प्रश्नोत्तरी 21

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free कम्प्युटर विज्ञान संबंधित प्रश्नोत्तरी 21 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 कंप्यूटर को रन और रिसोर्सेस को कंट्रोल करने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है?

Q.2 ........... सामान्य टेक्स्ट एडिटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है?

Q.3 एम.एस.विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर हैं ?

Q.4 By default कोई फाइल निम्न में से किस लोकेशन में जाकर सेव होती है?

Q.5 Run Dialog Box से Power Point को Open करने के लिए क्या लिखा जाता है?

Q.6 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में CTRL+Windows + F शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है?


Q.7 अक्टूबर 2003 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड का विकास शुरू किया था?

Q.8 Unix (युनिक्स ) ओपरेटिंग सीस्टम केन थॉमसन, डेनिस रिची व अन्य द्वारा कब तैयार किया गया ?

Q.9 प्रोग्राम होता है?


Q.10 MS-Excel file का डिफाल्ट नाम होता है?

Q.11 किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

Q.12 E.D.P. क्या है ?

Q.13 वर्तमान में कंप्यूटर प्रणाली में संग्रहण हेतु हाई डेफिनेशन मानक का प्रकार है?

Q.14 कुकि (Cookie)क्या है ?

Q.15 बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम का सही क्रम है ?

Q.16 मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ....... का उपयोग करते है ?

Q.17 नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और ..... सुपरवाइजर करते/करती हैं अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है?


Q.18 कम्पनियॉं ऐप्लिकेशनों को खरीदने और खुद उनका रखरखाव करने के बजाय सॉफ्टवेयर और सेवाओं को एक्सेस देने के लिए इन वेंडरों का प्रयोग करती है।

Q.19 आप वर्ड डाक्यूमेंट के साथ एक्सेल वर्कशीट डाटा लिंक नहीं कर सकते है ?

Q.20 "MTBF" का पूर्णरूप होता है -

Q.21 डाटा के 1 और 0 की बिट्स को पृथक्-पृथक् तारों में एक साथ जिस डिवाइस के द्वारा भेजा जाता है, वह है -

Q.22 एक से अनेक (1 to many) इनमें से किस प्रारूप में देखा जा सकता है ?

Q.23 DDS का अर्थ है ?

Q.24 सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (Windows) सबसे पहले कब लॉन्च किया गया था ?


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई कम्प्युटर विज्ञान संबंधित प्रश्नोत्तरी 21 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website