Online Computer Related Questions Mock Test 20

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online Computer Related Questions Mock Test 20 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 ट्रांजिस्टर का आकार-

Q.2 चौथी पीढी के कम्प्यूटरो की एक और विशेषता क्या थी।

Q.3 सिम्स और कैरोल वाइडमैन ने मूक-बधिर लोगो के लिये एक ऐसा सॉफ्टवेअर बनाया है, जिसमे एंडी नामक एक पात्र कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्रिंटेड टेक्स्ट को संकेत की भाषा मे बदलकर बताता है इस सॉफ्टवेअर का क्या नाम है?

Q.4 ब्लू जीन कम्प्यूटर पेंटाफ्लॉप कम्प्यूटर कहलाते है पेटांफ्लाप कितने टेराफ्लॉप के बराबर होता है?


Q.5 मई 1998 मे पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद किस अनुसंधान केंद्र की कम्प्यूटर प्रणाली पर पाकिस्तानी हैकरो ने हमला किया था?

Q.6 सबसे सफल रहने वाला प्रथम एप्लीकेशन सॉफ्टवेअर कौन सा था?

Q.7 कम्प्यूटर आधारित ज्ञानदूत नामक सूचना सेवा मध्यप्रदेश के किस शहर मे चलती है?

Q.8 साइबर स्पेस शब्द का प्रयोग पहली बार विलियम गिब्सन ने अपने उपन्यास मे किया था उस पुस्तक का क्या नाम है?

Q.9 वेब ब्राउजर के जरिए वेब सर्वर से एक आइटम के लिए किए जाने वाले एकल निवेदन को तकनीकी भाषा मे क्या कहते है?

Q.10 निम्नांकित मे से कौन हार्ड डिस्क बनाने वाली कंपनी नही है?

Q.11 मॉनिटर पर किस तकनीक के द्वारा आकृतियाॅ बनती है उसे क्या कहते है?

Q.12 कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को किसकी मदद से घटा या बढा सकते है?

Q.13 POST का पूर्ण रूप क्या हैं ?

Q.14 यूजर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गये निर्देशो को कर्नेल द्वारा readable फॉर्मेट में बदलकर कर्नेल तक पहुचाने का कार्य करता हैं :-

Q.15 कंप्यूटर सिस्टम को रिस्टार्ट करने की प्रोसेस को किस नाम से जाना जाता हैं ?

Q.16 लाइनक्स(Linux) एक............और...........ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?

Q.17 एमएस एक्‍सेल 2010 में, टेमप्‍लेट फाइल का एक्‍सटेंशन .............. हैं।

Q.18 आउटलुक एक्‍सप्रेस एक ……………. हैं।


Q.19 फाइल जिसमें आपके डॉक्‍युमेंन्‍ट और आपके द्वारा कस्‍टमाइज्‍ड टूलबार और मेनु जैसी सभी चीजो के लिए पैराग्राफ और कैरेक्‍टर स्‍टाइल्‍स की परिभाषाऍं होती हैं उसे कहते हैं।

Q.20 नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और ..... सुपरवाइजर करते/करती हैं अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है?

Q.21 व्यक्तिगत सूचना एकत्र करना और किसी दूसरे व्यक्ति के रूप में प्रभावी ढंग से बताना ....... का अपराध कहलाता है?

Q.22 ........ रिक्वेस्टेड डाटा पर सीधे "जम्प" करने की डिवाइस की क्षमता है ?

Q.23 ट्रांजेक्शन प्रोसैसिंग साइकिल में पहला चरण है ?


Q.24 वर्ड प्रोसस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय, इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिंटेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्डस् चेंज करता है ?


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Online Computer Related Questions Mock Test 20 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website