President ( भारत के राष्ट्रपति )
President ( भारत के राष्ट्रपति )
भारत के राष्ट्रपति संघ का कार्यपालक अध्यक्ष हैं। अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालक शक्ति उनमें निहित है। वह सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी होता है। सभी प्रकार के आपातकाल लगाने व हटाने वाला, युद्ध/शांति की घोषणा करने वाला होता है। वह देश का प्रथम नागरिक है। भारतीय राष्ट्रपति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
सिद्धांततः राष्ट्रपति के पास पर्याप्त शक्ति होती है। पर कुछ अपवादों के अलावा राष्ट्रपति के पद में निहित अधिकांश अधिकार वास्तव में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद् के द्वारा उपयोग किए जाते हैं।
प्रतिभा पाटिल भारत की 12वीं तथा इस पद को सुशोभीत करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं।भारत की पहली महिला राष्ट्रपति (प्रतिभा पाटिल) ने 25 जुलाई 2007 के दिन पद व गोपनीयता की शपथ ली थी।
तीसरी बार लगाए गए आपातकाल पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई जिसके कारण 44वें संशोधन में आंतरिक अशांति शब्द समाप्त कर दिया गया और इसके स्थान पर सशस्त्र विद्रोह शब्द जोड़ा गया (देश की सेना विद्रोह कर दे तब) 42वें संविधान संशोधन द्वारा लोकसभा की अवधि 6 वर्ष और 44 संविधान संशोधन द्वारा पुन: 5 वर्ष की गई
? राष्ट्रीय आपात का मौलिक अधिकारों पर प्रभाव अनुच्छेद 358 और 359 में वर्णित है
? अनुच्छेद 358 में अनुच्छेद 19 के निलंबन संबंधी और अनुच्छेद 359 में अन्य मौलिक अधिकारों के निलंबन संबंधी अधिकार प्रदान किए गए हैं
? उल्लेखनीय है कि संविधान में राष्ट्रपति शासन के लिए राज्य में आपातकालीन संवैधानिक आपात वाक्यांश का प्रयोग नहीं किया गया है
? न्यायालय इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन असंवैधानिक है तो बर्खास्त सरकार पुनर्स्थापित और विघटित विधायिका पुनर्गठित की जा सकती है इसीलिए राष्ट्रपति विधानसभा को निलंबित कर सकता है
? अनुच्छेद 356 का प्रथम बार दुरुपयोग 1959 में केरल राज्य में किया गया जब वहां साम्यवाद सरकार को विधानसभा में बहुमत रहने के बावजूद बर्खास्त कर दिया गया
? राष्ट्रपति शासन कभी भी पूरे देश में एक साथ नहीं लगाया जाता है
? सबसे अधिक बार अनुच्छेद 356 का प्रयोग प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय 50 बार और मोरारजी देसाई के समय 16 बार हुआ
? राज्य आपातकाल राजस्थान में प्रथम बार 1967 में ,दूसरी बार 1977 में ,तीसरी बार 1980 (सबसे लंबी अवधि) में ,चौथी बार 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय
? जम्मू कश्मीर में इसका प्रयोग किए जाने का संविधान में विशेष प्रावधान है यहां प्रथम छह माह तक राज्यपाल शासन लगाने के बाद ही राष्ट्रपति शासन लगाते हैं
? आपातकाल उपबंध संविधान के 18 भाग में है अनुच्छेद 355 में यह व्यवस्था की गई है कि देश राज्य के किसी हिस्से में विदेशी आक्रमण या युद्ध के हालात उत्पन्न होते हैं तो उस समय की गई राज्य में आपात की उदघोषणा राष्ट्रीय आपातकाल के अंतर्गत आती हैं
? राष्ट्रीय आपात के समय मौलिक अधिकार प्रभावित होते हैं लेकिन राज्य आपात के समय मौलिक अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
? भारत में एक बार भी वित्तीय आपात लागू नहीं किया गया है हालांकि 1991 में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय संकट देश के सामने आ चुका है और इस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को सोना गिरवी रखना पड़ गया था
? राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है शासन का नहीं और मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदाई होती है भीमराव अंबेडकर के शब्दों में राष्ट्रपति राज्य का मुखिया होता है कार्यपालिका का नहीं
राष्ट्रपति का चुनाव-
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है। राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनो सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) तथा साथ ही राज्य विधायिकाओं (विधान सभाओं) के निर्वाचित सदस्यों द्वारा पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।
भारत का राष्ट्रपति
?बी डी जत्ती (कार्यवाहक)1977–– तात्कालिक उपराष्ट्रपति जो कार्यवाहक राष्ट्रपति बने यह तीसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति थे जो सबसे लंबी अवधि तक कार्यवाहक लगभग 5 महीने राष्ट्रपति रहे
भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति जो सबसे कम पढ़े-लिखे राष्ट्रपति थे इनके द्वारा 1986 में पहली बार डाकघर विधेयक पर वीटो में (में मना करता हूं )का प्रयोग किया गया राष्ट्रपति बनने से पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके थे 52 वा संविधान संशोधन (1985 )इन्हीं के समय हुआ था जिसके अंतर्गत 10 वीं अनुसूची (दलबदल पर रोक )जोड़ी गई
यह अवकाश लेने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे 1983 में दिल्ली में हुए गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष बने
?एम हिदायतुल्ला— मोहम्मद हिदायतुल्ला 6 अक्टूबर 1982 से 31 अक्टूबर 1982 तक ज्ञानी जैल सिंह के अवकाश पर जाने पर इन्होने उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला दो बार कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने वाले एकमात्र राष्ट्रपति
12. श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल
13. प्रणब मुखर्जी
इनका जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनाहर शहर के एक छोटे से गांव मिराटी /मीराती में ब्राह्मण परिवार में 11 दिसंबर 1935 में हुआ प्रणव मुखर्जी जिनके (बचपन का नाम पोल्टू) व्यक्तिगत रूप से 13वे राष्ट्रपति जबकि कार्यकाल की दृष्टि से 14वे राष्ट्रपति हैं क्योंकि राजेंद्र प्रसाद दो बार राष्ट्रपति रहे इससे पूर्व यह केंद्र सरकार के वित्त मंत्री थे
1⃣4⃣ रामनाथ कोविंद
GK Trick – भारत के राष्ट्रपति (President of India)
[?] Trick – { राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की } [?]
[?] 2. राधा – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
[?] 3. जाकर – डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
[?] 4. गिरी – वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri)
[?] 5. फखरूद्दीन – फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)
[?] 6. रेड्डी – नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy)
[?] 7. जेल – ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)
[?] 8. रमा – रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman)
[?] 9. शंकर – डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)
[?] 10.नारायण – के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)
[?] 11.कलम – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam)
[?] 12.प्रतिभा – प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)
[?] 13.प्रणव – प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukharji)
राष्ट्रपति से संबंधित तथ्य ( Facts related to the president ) ??
- ? 70 वें संविधान संशोधन 1992 से दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभा के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेने का अधिकार दिया गया है जो 1जून 1995 से प्रभावित हुआ
- ?निर्वाचक मंडल में स्थान रिक्त होने पर भी राष्ट्रपति के चुनाव हो सकते हैं
- ?राजस्थान के एक MLA का मत मूल्य है 129
- ?एक MLA का सर्वाधिक मत मूल्य उत्तर प्रदेश का 208 है जबकि एक MLA का न्यूनतम मत मूल्य सिक्किम का 07 है
- ?पूरे देश के सभी राज्यों के निर्वाचित विधायकों का मत मूल्य 5,49,474 है
- ?वर्तमान में एक सांसद का मत मूल्य 708
- ?राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को एक निश्चित मत प्राप्त करने होते हैं जिसे निश्चित कोटा कहते हैं
- ?भारत में केवल एक बार 1969 में राष्ट्रपति वी वी गिरि के चुनाव में द्वितीय दौर की मतगणना करवाई गई थी वी वी गिरि का निर्वाचन द्वितीय वरीयता के आधार पर ही किया गया था जिन्होंने नीलम संजीव रेड्डी को हराया था
- ?निम्न पदों को लाभ के पद के रूप में नहीं माना जाता है— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, लोक सभा ,राज्य सभा, विधान सभा, विधान परिषद के सदस्य
- एकल संक्रमणीय मत पद्धति के जन्मदाता ब्रिटिश विद्वान हैमर को माना जाता है लेकिन डेनमार्क के मंत्री एण्ड्रे ने इसे 1856 में डेनमार्क में लागू किया था अतः इसे एण्ड्रे सिस्टम भी कहते हैं इसे वरीयता प्रणाली भी कहते हैं
- ?राष्ट्रपति पद के स्थान को भरने के लिए अधिकतम 6 माह की अवधि है अथार्थ 6 महीने की अवधि में राष्ट्रपति का चुनाव आवश्यक है यदि राष्ट्रपति का स्थान आकस्मिक रिक्त हो जाता है तो 6 माह की अवधि में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है
- ?यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों ही पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति का कार्य सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश करता है ऐसी स्थिति केवल एक बार बनी जब 1969 में राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन की मृत्यु हो गई और स्वयं उपराष्ट्रपति वी वी गिरि ने त्यागपत्र दिया तब 24 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1959 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्ला ने राष्ट्रपति पद का निर्वहन किया था
- ? भारत का राष्ट्रपति अनगिनत बार निर्वाचित हो सकता है क्योंकि संविधान इस मामले में मोहन है लेकिन परंपरा अनुसार भारत का राष्ट्रपति दो बार ही सुना जा सकता है
- ? 1 फरवरी 2018 को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति के वेतन को 1.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की है जो 1 अप्रैल 2018 से प्रभावी व राष्ट्रपति के वेतन का उल्लेख किस अनुच्छेद में ना होकर अनुसूची 2 में है राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते कार्यकाल के दौरान कम नहीं किए जा सकते हैं
- ? राष्ट्रपति की मृत्यु पद त्याग दिया महाभियोग के कारण यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के कृतियों का कार्यवाहक (अधिकतम 6 महीने राष्ट्रपति के रूप में )कार्य करेगा इस दौरान उसे राष्ट्रपति के सम्मान और वेतन मिलते हैं
- ? वी वी गिरी 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति तीनों पदों पर कार्य किया जिन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया यह प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति थे
- ? 25 जून 1975 में आंतरिक अशांति के नाम पर आपातकाल लगाने वाले प्रथम राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद थे और यह देश के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति थे जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई थी
- ?फखरुद्दीन अली अहमद के द्वारा सर्वाधिक अध्यादेश पुलिस अध्यादेश जारी करने का रिकॉर्ड है
- ?42वां संविधान संशोधन (1976 )फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति के समय हुआ था जिसे लघु संविधान भी कहते हैं
- ? दिल्ली के मुख्यमंत्री को शपथ उपराज्यपाल दिलाता है ना कि राष्ट्रपति जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है
- ? अब तक तीन बार साधारण विधेयक के मतभेद की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन बुलाया जा चुका है इन तीनों अधिवेशन में भाग लेने वाले एकमात्र व्यक्ति अटल बिहारी वाजपेई थे
? भारत के 3 राष्ट्रपति ऐसे थे जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत रत्न प्राप्त कर चुके थे डॉक्टर राधाकृष्णन जाकिर हुसैन एपीजे अब्दुल कलाम
? भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रपति–(ट्रिक–राधा का राजू जाकर गिरा कलाम के पास)– डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954) ,डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (1962 ),जाकिर हुसैन(1963), वी वी गिरी (1975 )और एपीजे अब्दुल कलाम (1993)
? 1967 में जाकिर हुसैन के विरुद्ध राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली महिला मनोहरा होलकर थी
? डॉ राजेंद्र प्रसाद नीलम संजीव रेड्डी फखरुद्दीन अली अहमद एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिभा पाटिल प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ऐसे व्यक्ति हैं जो सीधे ही राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए
? ऐसे राष्ट्रपति जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व उपराष्ट्रपति भी रहे-( ट्रिक—राजा विवेश के, दरबार में पहुंचे-6)
????
1-रा-डॉक्टर राधाकृष्णन
2-जा-डॉक्टर जाकिर हुसैन
3-वी-वी वी गिरी
4-वे-रामास्वामी वेंकटरमण
5-श-शंकर दयाल
6-के-के आर नारायण
? राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का न्याय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है और विवाद की रिट/याचिका सिर्फ प्रत्याक्षी ही दायर कर सकता है
? भारत की संचित निधि से संबंधी व्यय और राज्यों के नाम व सीमा में परिवर्तन संबंधी विधेयक विशेष विधायकों के अंतर्गत आते हैं जिन्हें राष्ट्रपति की सिफारिश की आवश्यकता होती है
? अंग्रेजों की उपनिवेशिक देश( राष्ट्रमंडल) आपस में किसी राजदूत की नियुक्ति करें वह उच्चायुक्त कहलाता है और अन्य देशों में राजदूत नियुक्त किए जाते हैं
? आपातकालीन शक्तियों का प्रेरणास्त्रोत जर्मनी का वाइमर संविधान है
? 44 वें संविधान संशोधन 1978 द्वारा इस में आंतरिक अशांति के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह शब्द जोड़ा गया
? राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश (44 वें संविधान संशोधन 1978 के द्वारा जोड़ा गया) पर इसे 1 माह के लिए लागू कर सकता है एक माह के भीतर संसद चाहें तो इसे साधारण बहुमत से समाप्त कर सकती है या फिर विशिष्ट बहुमत( उपस्थित व मतदान कर्ता )से 6 माह के लिए आगे बढ़ा सकती है इसे प्रत्येक 6 माह बाद आगे बढ़ाया जा सकता है इसके अधिकतम अवधि निश्चित नहीं है
? पूर्व में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की मौखिक सलाह पर राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर देता था 44 वें संविधान संशोधन 1978 द्वारा राष्ट्रीय राष्ट्र के किसी भाग में आपातकाल लागू किया जा सकता है पहले राष्ट्रीय आपातकाल संपूर्ण राष्ट्र पर लगाया जाता था
? राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राज्य सरकार निलंबित नहीं की जाती है बल्कि यह संघीय कार्यपालिका के नियंत्रण में आ जाती है केंद्र की कार्यपालिका राज्य के किसी भी विषय पर निर्देश दे सकती है संक्षेप में संविधान संघीय की जगह एकात्मक हो जाता है मूल अधिकार (अनुच्छेद 20 और 21 को छोड़कर) सभी मूल अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं
? राष्ट्रीय आपातकाल के समय अनुच्छेद 19 सबसे पहले निलंबित होता है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
MAMTA SHARMA KOTA
Please join me your what’s up group and give me notes
My contact no…7409280728