रीजनिंग बैठने की व्यवस्था संबंधित प्रश्नोत्तरी

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, SBI Clerk Pre, NRA CET, IBPS All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस रीजनिंग बैठने की व्यवस्था संबंधित प्रश्नोत्तरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q1. पाँच मित्र P,Q,R,S,T एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। S बैठा है, T और Q के बीच में। Q है R के निकटतम बाईं तथा P है T के निकटतम बाईं ओर। बीच में कौन बैठा है?
 

Q2. एक सभा में 7 सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं। C, B के बाई ओर तथा D के दाई ओर बैठा है।A बैठा है B के दाएं ओर। F बैठा है E के दाएं ओर तथा D के बाई ओर। H बैठा है E के बाई ओर। बीच में कौन बैठा है?

निर्देश (प्रश्न संख्या 3-5) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र A,B,C,D,E,F,G,H केंद्र उन्मुख होकर एक गोले के इर्द-गिर्द बैठे हैं। A, D के बाएं चौथा और C, A के बाएं दूसरा है। E, D और A का निकटतम पडोसी नहीं है। H, B के बाएं दूसरा है। B, A और E का निकटतम पडोसी नहीं है। G, F के बाएं दूसरा है।
Q3. लोगों के निम्नलिखित में से किस समूह में पहला व्यक्ति दूसरे और तीसरे व्यक्ति के ठीक बीच में बैठा है?

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा B का निकटतम पड़ोसी दर्शाता है

Q5. E के बाएं तीसरा कौन बैठा है?

Q6. राधा, शीला, महिमा और सीता एक चौकोर मेज के इर्द गिर्द बैठी है।  राधा, शीला के दाई ओर बैठी है। महिमा, सीता के बाए और बैठी है। दिए गए विकल्पों में से बताइए कि कौन सी जोड़ी एक दूसरे के सामने बैठी है?

Q7. पांच लड़के वृताकार घेरा बना कर खड़े हैं।  अभिनव, आलोक और अंकुर के बीच में है। अपूर्व, अभिषेक के बाईं और है ।आलोक,  अपूर्व के बाए और है। बताइये कि अभिनव के ठीक दाएं ओर कौन है?

निर्देश (प्रश्न संख्या 8-9) निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
(i)P,Q,R,S,T  एक घेरे में बैठे है और उनका मुख केंद्र की और है।
(ii)R, T के तुरंत बाएं ओर है
(iii)P, S और T के बीच बैठा है।

Q8. R के तत्काल बाएं ओर कौन बैठा है?

Q9. उपरोक्त प्रश्न का उत्तर पाने के लिए निम्नलिखित में से किस कथन के बिना काम चल सकता है?

Q10. पांच व्यक्ति केंद्र की ओर मुंह करके एक वृत्ताकार घेरे में बैठकर ताश खेल रहे हैं। अभिषेक, राहुल के बाएं ओर है।रवि, साकेत के दाएं ओर व् साकेत और गौतम के बीच में है।बताइये कि गौतम के ठीक दाएं और कौन है?

निर्देश (प्रश्न संख्या 11-12) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें

छः लडकिया A,B,C,D,E,F एक पंक्ति में खड़ी है।B, D और F के बीच में है। A न ही F के बगल में है और न ही D के बगल में है। C, D के बगल में नहीं है। E, A और C के बीच में है।

Q11. F किनके बीच में है?

Q12. C किनके बीच में है?

Q13. 5 लड़कियां एक पंक्ति में बैठी है। P,M के बाएं और तथा O के दाएं ओर है। R, N के दाएं ओर परंतु O के बाएं ओर है। बीच में कौन सी लड़की बैठी है?


ऐसे ही daily टेस्ट देने के लिए 9015746713 न पंर whatsapp मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए अन्य महत्वपूर्ण नोट्स और Test Series

 

आपको हमारा ये Reasoning Seating Arrangement MCQ Test कैसा लगा आप Comment करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए और बेहतर प्रयास करते रहे और अन्य महत्वपूर्ण Test and Notes निःशुल्क उपलब्ध कराते रहे – धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website