झुंझुनूं जिले से सम्बंधित प्रश्नोतरी

यहां हमने राजस्थान के नए जिले पैटर्न के अनुसार झुंझुनू जिले के इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल और नवीनतम समसामयिक पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस झुंझुनूं जिले से सम्बंधित प्रश्नोतरी मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D , NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

झुंझुनूं जिले से सम्बंधित प्रश्नोतरी

राजस्थान : झुंझुनू जिला दर्शन | शेखावाटी का सिरमौर | मरुस्थल का सिंह द्वार

Q.1 प्रदेश के झुंझुनूं जिले में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
 

Q.2 झुंझुनूं जिले के किस भाग में उपआर्द्र जलवायु पाई जाती है?
 

Q.3 झुंझुनूं जिले में एक मात्र सैनिक स्कूल कहा स्थित है?
 

Q.4 झुंझुनूं का अंतिम नवाब कौन था?

Q.5 झुंझुनूं में चौहान वंश का शासन कब तक रहा है?

Q.6 1450 ई. में मोहम्मद खान एवं उसके पुत्र समस खान ने किस वंश को पराजित करके झुंझुनूं पर अधिकार कर लिया था?
 

Q.7 झुंझुनूं का पहला नवाब कौन बना था?
 

Q.8 1459 ई. में मोहम्मद खान का उत्तराधिकारी कोन बना?
 

Q.9 झुंझुनूं जिले के नरहड़ गांव में 'हजरत हाजिब शक्कर बादशाह' की दरगाह पर आए जायरीन किस वृक्ष पर अपनी मिन्नतों के डोरे बांधते है?
 

Q.10 राणी सती का मेला किस दिन लगता है?

Q.11 झुंझुनूं जिले में स्थित मनसा माता का मेला कब लगता है?

Q.12 झुंझुनूं जिले में लोहर्गल में लगने वाला लोहर्गल मेला किस तिथि को लगता है?

Q.13 राणी सती का वास्तविक नाम नारायणी बाई था इनके पति का क्या नाम था?

Q.14 झुंझुनूं जिले से लगने वाला एक मात्र राज्य है:-
 

Q.15 झुंझुनूं जिले का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है?

Q.16 झुंझुनूं जिले के कितने हेक्टर में वन क्षेत्र है?

Q.17 जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में झुंझुनूं जिले का जनसँख्या घनत्व कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है?
 

Q.18 चांदमारी ताम्र परियोजना राज्य के किस जिले में संचालित हैं?

Q.19 झुंझुनूं जिले के पिलानी शहर में स्थित केन्‍द्रीय इलेक्‍ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (CEERI) की स्थापन किस वर्ष की गई थी?

Q.20 राजस्थान का सबसे बड़ा सोलर वाटर हीटर कहा स्थापित किया गया है?

Q.21 जनगणना 2011 के अनुसार राज्य के झुंझुनूं जिले में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) में कितना है जोकि राज्य का सबसे न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला जिला हैं?

Q.22 झुंझुनूं जिले की महिला और पुरुष साक्षरता दर क्या है:-
 

Q.23 राजस्थान में पहले स्थान पर ग्रामीण साक्षरता वाला जिला हैं:-

Q.24 राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण महिला साक्षरता वाला जिला कौनसा है?

Q.25 सैनिक स्कूल झुंझुनूं की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

Q.26 झुंझुनूं जिले की ग्रामीण जनसंख्या है:-

Q.27 जनगणना 2011 के अनुसार झुंझुनूं जिले की कुल जनसंख्या है:-

Q.28 झुंझुनूं जिले से सम्बन्धित सही कथन है:-
I. झुंझुनूं जिले में स्टेट हाईवे की कुल लंबाई 369.50 km है।
II. झुंझुनूं जिले का उत्तरी अक्षांशीय विस्तार 27°38' से 28°31' है।
III. झुंझुनूं जिले का पूर्वी देशांतरीय विस्तार 75°02' से 76°06' है।
IV. झुंझुनूं जिले की कुल महिला जनसँख्या 1042268 है।

Q.29 झुंझुनूं जिला किस विद्युत वितरण कंपनी के अधीन आता है:-

Q.30 निम्न में से झुंझुनूं जिले को किस परियोजना से पानी मिलता है?

Q.31 निम्न में से कौनसा एक कंसर्वेशन रिज़र्व क्षेत्र झुंझुनूं जिले से सम्बन्धित सही है?

Q.32 रायमाता का मेला झुंझुनूं जिले के किस गांव में लगता है?

Q.33 झुंझुनूं जिले में रायमाता का मेला किस दिन लगता है?

Q.34 निम्न में कोई एक झुंझुनूं जिले से सम्बन्धित है:-

Q.35 मनसा माता का मंदिर झुंझुनूं जिले में कहा स्थित है?

Q.36 झुंझुनूं जिले की स्थापना किसने की थी?

Q.37 झुंझुनूं जिले पर कायमखानी मुसलमानों ने कब तक राज किया था?
 

Q.38 शेखावाटी बिग्रेड की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

Q.39 शेखावाटी बिग्रेड का मुख्यालय कहा था?

Q.40 झुंझुनूं जिले के किस तीर्थ स्थल की चौबीस कौसी परिक्रमा लगाई जाती है?
 


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई झुंझुनूं जिले से सम्बंधित प्रश्नोतरी कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

 

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website